Press "Enter" to skip to content

IPL में कमजोर समझी जा रही हैदराबाद की टीम ने मैच जीत कर किया इरादा जाहिर

शुरुआती दो मैच हारने के बाद हैदराबाद को इस सीजन में कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन अनुभवी कप्तान केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद ने अगले तीनों मैच जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स से हैदराबाद में आए राहुल त्रिपाठी एसआरएच के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद हैदराबाद अब जीत का चौका लगाना चाहेगी।

हैदराबाद के अलावा पंजाब भी तीन मैच जीतने के इस मुकाबले में जीत का चौका लगाना चाहेगी। पंजाब इस समय पांचवें और हैदराबाद सातवें नंबर पर है। आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब अब तक 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 12 बार हैदराबाद और 5 बार पंजाब ने बाजी मारी है।

पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी। हालांकि कप्तान मयंक अग्रवाल को एक बार फिर से टीम को मजबूत शुरुआत देनी होगी। मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल रहता है तो इनमें से किसी को जिम्मेदारी से खेलना होगा।

वहीं, पिछले मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मार्को जानसेन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उमरान मलिक अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रखे हैं। वाशिंगटन सुंदर की अनुपस्थिति में जगदीश सुचित ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, ओडीन स्मिथ, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

Mission News Theme by Compete Themes.