जांजगीर-चांपा/ जिले से अकलतरा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 49 फोर लेन में बाईक सवार बदमाशों के द्वारा ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट कर रूपये लूटले का मामला सामने आया है। इस मामले में ट्रक ड्राईवर की शिकायत के बाद अकलतरा पुलिस आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र का ट्रक ड्राईवर विनोद कश्यप उम्र 44 साल हेल्पर करन कश्यप के साथ अपने ट्रक में 11 अप्रैल की रात रायगढ़ से सामने लोड कर जयराम नगर जा रहा था। रात के करीब 3ः30 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर अकलतरा फ्लाई ओवर के करीब 03 बाईक में सवार आधा दर्जन बदमाश उसके ट्रक पर पथराव करने लगे। पथराव की वजह से ट्रक का शीशा टूट गया और कांच जाकर ड्राईवर विनोद के आंख के पास लगा जिसकी वजह से खून बहने लगा। इस बीच खून बहने की वजह से उसको ट्रक रोकना पड़ा तब बदमाश उसके केबिन में चढ़ गये और उसके जेब में रखे नगदी रकम 07 हजार रूपये लूट लिया साथ और रकम की मांग करते हुए दोनो से मारपीट करने लगे जिसके बाव ड्राईवर बचने के लिए तेजी से वाहन दौड़ने लगा मगर बदमाश नही और उसका पीछा करते टोल प्लाजा तक पहुॅच गये जहॉ के सीसीटीवी में इनकी तस्वीर कैद हो गई। फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि ये बदमाश किस तरह से बेखौफ हैं और दहशतगर्दी करते हुए इन्हे जरा भी इस बात की परवाह नही कि वे सीसीटीवी कैमरे की जद में ये हरकत कर रहे हैं। इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी खुद को बचाने दुबके रहे।
यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी आरोपी अकलतरा थाना क्षेत्र के रतेरा गांव के हैं और सभी बदमाश शादी समारोह से लौट रहे थे और इसी दौरान इनके द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।