Press "Enter" to skip to content

महिला हुई चैन स्नैचिंग का शिकार, घटना में महिला के सिर पर आई गंभीर चोट, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

दुर्ग जिले ..में एक बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। स्नेचर गले से चेन छीनकर भागा तो महिला सड़क पर सिर के बल गिर गई और वहीं बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पद्नाभपुर चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रशिक्षु IPS वैभव बैंकर ने बताया कि घटना सोमवार शाम 6…..15 बजे एमआईजी 77 .जैन चाट सेंटर के पास की घटना है। एमआईजी 73.निवासी उर्मिला अग्रवाल 65

..घर के पास आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। शाम को वहां से घर लौट रही थीं। जैन चाट सेंटर के पास वह पहुंची। वहीं सड़क किनारे खड़ा युवक उनके गले से सोने की चेन छीना और भागने लगा। हड़बड़ाहट में महिला संभल नहीं पाई और सिर के बल सड़क पर गिर गई। महिला ने चेन को पकड़ लिया था। इससे स्नेचर चेन का हिस्सा ही लूटकर ले जा पाया। घटना के दौरान आस पास के लोगों ने स्नेचर को दौड़ाया, लेकिन वह भाग गया।
पुलिस ने बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुटी हुई है

Mission News Theme by Compete Themes.