Press "Enter" to skip to content

ब्लेड से रेता अपना गला, उपचार के दौरान 4दिन बाद युवक की हुई मृत्यु

पूरा मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र के राजबाला स्थित शिव विला पैलेस का है, जहां 4 दिन पहले मोहित शर्मा नामक युवक घायल अवस्था में मिला था। उसके गले में ब्लेड से चोट के निशान थे। जिसके बाद युवक को उपचार के लिए एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। युवक की हालत परिजनों के मुताबिक धीरे-धीरे स्थिर होती जा रही थी, पर अचानक से युवक की मौत हो गई।

मृतक के मामा हेमंत शर्मा के मुताबिक युवक को 8 से 10 लोगों ने घेर लिया था। मोहित ने मरने से पहले कागज पर लिखा है कि उसे उसके सेठ हनी पंजाबी ने मरवाया है। परिजनों के पास आखरी नोट मोहित का मौजूद है। परिजनों के मुताबिक पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है।

वहीं एमजी रोड थाना प्रभारी डीवीएस नागर के मुताबिक पुलिस के पास मृतक का वीडियो है, जिसमें मृतक गला काट रहा है और आसपास खड़े लोग उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन युवक ने गला रेत लिया। वहीं कटार भी उठा कर फिर से हाथ की नसें काटी। फिलहाल पूरे घटनाक्रम में पुलिस सभी के बयान ले रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी।

Mission News Theme by Compete Themes.