Press "Enter" to skip to content

वीडियो बनाने की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । बताया जा रहा है कि विवाद वीडियो बनाने को लेकर शुरू हुआ था । जो बाद में मारपीट में बदल गया । बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष के पुरुष तो झगड़ा कर ही रहे थे । इसमें महिलाएं भीं कूद गईं । एक दूसरे पर जमकर ईंटें बरसाईं । महिलाएं आपस में बाल पकड़कर झूमाझटकी भी करती दिखीं । रोड किनारे हुए इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है । घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है ।

तोरवा के पावर हाउस के पास रहने वाले योगेश चावड़ा होटल संचालक हैं । उनका पड़ोसी जगदीश राव फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं । जगदीश राव की पत्नी कुसुम राव CSEB में काम करती हैं । योगेश ने बताया कि उसकी जलाराम मिष्ठान भंडार के नाम की दुकान है । रविवार की शाम करीब चार बजे वह अपनी दुकान के सामने पानी डाल रहा था । तभी जगदीश राव और उसकी पत्नी कुसुम राव उसका वीडियो बना रहे थे । उन्हें मना करने पर गाली देते हुए मारपीट करने लगे । इसके बाद इन लोगों ने योगेश को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे । आवाज सुनकर उसकी पत्नी रूपा चावड़ा बीच – बचाव करने बाहर निकली । तब कुसुम राव ने उसके सिर में ईंट से हमला कर दिया । जिससे वह घायल हो गई है ।

जगदीश राव ने भी दर्ज कराया

केस जगदीश राव ने भी मारपीट की इस घटना की रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई है । उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान के सामने की जमीन पर फ्लोरिंग करा रहा था । मेरे दुकान के बगल में मिष्ठान भंडार वाले योगेश चावड़ा सीमेंट में पानी डालकर नुकसान कर रहा था । जिसका वह वीडियो बनाने लगा , तब योगेश चावड़ा ने गाली देने लगा । गाली देने की आवाज सुनकर उसके परिवार के मयंक चावड़ा , कुनाल चावड़ा , रूपा चावड़ा आ गए । उन्होंने मिलकर जगदीश और उसके भैया प्रभाकर राव को पत्थर से हमला कर दिया । पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है ।

महिला बोली- पुलिस ने हमारी नहीं सुनी

योगेश चावड़ा और उसकी पत्नी रूपा चावड़ा ने बताया कि वीडियो बनाने से मना करने पर उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई है । ईंट से उसके सिर में हमला किया गया है । जगदीश उसकी पत्नी और भाई आए दिन विवाद करते हैं और जमीन हड़पने की साजिश कर रहे हैं । इतना सब कुछ होने के बाद पुलिस ने उल्टा उनके खिलाफ ही काउंटर केस बना दिया है ।

Mission News Theme by Compete Themes.