Press "Enter" to skip to content

हवाओं की दिशा में होगा परिवर्तन, मौसम का बदल रहा मिजाज, अगले सप्ताह बारिश की भी बन रही संभावना… जानिए मौसम का हाल…

छत्तीसगढ़/ प्रदेश में हवाओं के दिशा में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है । इसलिए मुख्यतः आकाश साफ रहने की सम्भावना है इसलिए प्रदेश में कल दिनांक 4 और 05 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

दिनांक 06 जनवरी को प्रदेश में आंशिक नमी युक्त दक्षिण-पूर्व से हवाओं का आगमन प्रारंभ होने की सम्भावना है। इसलिए प्रदेश के कुछ भाग में आंशिक रूप से बादल छाने की सम्भावना है। अधिकतम तापमानों में मामूली वृद्धि और न्युनतम तापमान में 09 दिसम्बर तक 3-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है।  

दिनांक 08 जनवरी से प्रदेश के एक दो स्थानों से हल्का वर्षा अथवा छींटे पडने से शुरूआत होने की सम्भावना है ।

 

Mission News Theme by Compete Themes.