छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अज्ञात चोरों ने रात को सड़क पर खड़ी स्वराज माजदा वाहन से करीब 35,000 रुपए का राशन समान पार कर दिया। प्रार्थी ने मामले में पुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार अग्रवाल निवासी नैला ने 15.12.2021 को लिखित शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 14.12.2021 को उसका ड्राइवर बुद्ध दास महंत स्वराज माजदा वाहन में बिलासपुर से राशन समान लेकर वापस नैला आ रहा था। ग्राम तिलाई के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी वही खड़ी हो गई। जिसकी वजह से ड्राइवर रात को गाड़ी किनारे खड़े कर केबिन के अंदर सो गया था। ड्राइवर ने सुबह उठ कर देखा तो गाड़ी का तिरपाल खुला हुआ था और करीब 35,000 रुपए का राशन समान चोरी हो गया था। ड्राइवर ने फोन कर घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। जिसके बाद दीपक अग्रवाल ने घटना की शिकायत थाना में की लेकिन उसकी पावती प्रार्थी को उन्हे नही दी गई।
