Press "Enter" to skip to content

इस थाने के उपनिरीक्षक की मनमानी से परेशान महिला पहुंची एसपी के पास शिकायत लेकर.. क्या था मामला पढ़िए पूरी खबर

 

जांजगीर चांपा/ जिले के शिवरीनारायण थाना के उप निरीक्षक संतोष बंजारे के कार्यप्रणाली से परेशान एक महिला आज पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के पास शिकायत लेकर पहुंची और उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी 2022 को राहौद निवासी धनबाई कश्यप के घर में घुसकर कोमल कश्यप ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में शिवरीनारायण थाने में पीड़िता धनबाई कश्यप के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था और FIR दर्ज करने की मांग की गई थी मगर अब हफ्तों बीत जाने के बावजूद अब तक ना कोई कार्यवाही की गई और ना ही FIR दर्ज किया गया। इस मामले में जब पीड़िता धनबाई कश्यप ने शिवरीनारायण थाने पहुंचकर वहां के सब इंस्पेक्टर संतोष बंजारे से पूछा कि आप कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं तब वह धन बाई कश्यप को जांच की बात कहते हुए बरगलाने लगा, जिस पर पीड़िता धन भाई कश्यप ने कहा कि वह एसपी के पास जाकर इस बात की शिकायत करेगी… तब सब इंस्पेक्टर संतोष बंजारे ने धनबाई से कहा कि तुम जहां भी जाओगी आखिर में शिवरीनारायण थाने ही तुमको आना पड़ेगा। आज इस मामले की शिकायत लेकर पीड़िता धन बाई कश्यप पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

Mission News Theme by Compete Themes.