Press "Enter" to skip to content

सोशल मीडिया पर एक ही लड़की से चैटिंग करते थे दो दोस्त, अब उसी लड़की की वजह से एक दोस्त ने दूसरे को चाकू से गोदा

डोंगरगढ़ में युवती के साथ सोशल मीडिया पर एक साथ चैटिंग करने वाले दो दोस्तों में से एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी। दोनों दोस्तों ने लड़की को कभी नहीं देखा, लेकिन चैटिंग के बीच विवाद हो गया और एक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोनों युवक . डोंगरगढ़ के जावरा के हैं। घटना डोंगरगढ़ जिले में पिपलौदा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल सोशल साइट पर उदयपुर की खुशी नाम की लड़की से बनी एक प्रोफाइल से चैटिंग करते वक्त तीनों के बीच दोस्ती हुई थी। आरोप है कि ऊपरवाड़ा के रहने वाले गोपाल रावत ने अपने ही दोस्त लुहारी के रहने वाले 20 साल के राजवीर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्या में के साथ उसका एक और सहयोगी सूरज वर्मा भी शामिल है।

मुख्य आरोपी गोपाल रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी ही घायल राजवीर को अस्पताल ले गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पिपलौदा पुलिस ने इस आरोपी को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को अब तक खुशी नाम की लड़की का पता नहीं चला है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त व एक अन्य साथी बाइक से ऊपरवाड़ा के पास मगरे पर गए थे। यहां बातचीत के दौरान गोपाल रावत ने राजवीर से कहा था, ‘वह लड़की मेरी दोस्त है। तुम उससे बातचीत करना बंद कर दो। तुम्हारी वजह से उसने मुझसे चैटिंग करना कम कर दिया है।’

इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और गोपाल ने राजवीर के पेट में चाकू घोंप दिया। यह देखकर साथ में मौजूद सूरज वर्मा घबरा गया। उसने राजवीर सिंह को जावरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान राजवीर सिंह की मौत हो गई।

Mission News Theme by Compete Themes.