जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में दो युवको ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की माने तो दोनों बेरोजगारी को लेकर मानसिक रूप से बहुत परेशान थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमोरा और पेन्ड्री का है।
ग्राम अमोरा निवासी राजू कश्यप 28 वर्ष पिता बुचुन कश्यप का शव रविवार दोपहर घर के कमरे में ही पंखे से लटका मिला है। वहीं पेंड्री ग्राम निवासी सूरज यादव 28 वर्ष पिता महावीर यादव का शव उसके घर के कमरे में मिला। सूरज का शव बिस्तर के सहारे बैठी हुई अवस्था में था। वहीं उसके गले में छत के सहारे फंदा पड़ा हुआ था। ऐसे में उसकी खुदकुशी को लेकर पुलिस को संदेह है।
दोनों युवकों के परिजनों का कहना है कि सूरज और राजू मजदूरी करते थे। कोरोना संक्रमण के चलते उनका काम छिन गया। इसके कारण दोनों काफी परेशान रहते थे। इसी के चलते परिजनों ने खुदकुशी की आशंका जाहिर की है। हालांकि पुलिस को परिजनों की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा है। वह मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। राजू के तो दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।