Press "Enter" to skip to content

वैक्सीन लगवाने जा रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दोनो की मौके पर मौत

जांजगीर-चांपा/जिले में वैक्सीन लगावाने जा रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है। दोनों छात्र हायर सेंकेंड्री स्कूल छपोरा में कक्षा दसवी में पढ़ते थे। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति है आवागमन बाधित है। पुलिस टीम मौके पर है।

मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा थाना क्षेत्र के बरभांठा निवासी दो स्कूली छात्र लोकेश बरेठ और नीरज चौहान आज बाईक से वैक्सीन लगावाने निकले थे वे दोनों छपोरा के वैक्सिनेशन सेंटर जा रहे थे इसी दौरान डभरा छपोरा मार्ग पर उनकी बाईक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस की डायल 112 की टीम को दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों छात्र हायर सेंकेंड्री स्कूल छपोरा में कक्षा दसवी में पढ़ते थे। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति है आवागमन बाधित है।

Mission News Theme by Compete Themes.