Press "Enter" to skip to content

छात्रा को स्कूल जाते समय रुक कर करता था छेड़खानी,  किसी को बताने पर देता था मारपीट की धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

जांजगीर चाम्पा/ जिले के चंद्रपुर पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी छात्रा को स्कूल आते जाते वक्त रोक कर छेड़खानी करता था और किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी देता था जिससे परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

इस सम्बंध में थाना चंद्रपुर से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2021 को नाबालिक प्रार्थिया अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके गांव युवक अजय चौहान के द्वारा स्कूल आते जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी करता है तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी देता है। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 147/ 2021 धारा 354, 354 (घ), 341, 506 भादवि 08 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी अजय चौहान पिता रामदयाल चौहान 19 साल थाना चंद्रपुर को आज दिनांक 14.12.2021 को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Mission News Theme by Compete Themes.