जांजगीर चाम्पा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.12.2021 को प्रार्थिया रामेश्वरी साहू पति भानू प्रताप साहू उम्र 30 साल सा ० बसंतपुर थाना जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पति भानू प्रताप साहू ने प्रार्थिया को हत्या करने की नियत से मिट्टी तेल डाल कर आग लगाने के लिये माचिस लेने घर अंदर गया तो पडोसी के घर भाग कर जान बचाना व मायके वालों को फोन कर बुलाने बाद थाना रिपोर्ट करने से अपराध क्रमांक 644 / 2021 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी भानू प्रताप साहू पिता स्व ० सहेत्तर साहू 31 साल सा ० बसंतपुर थाना जांजगीर घटना के बाद से लगातार फरार था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा ० श्री अभिषेक पल्लव ( भा 0 पु 0 से 0 ) जिला जांजगीर चांपा के फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देश के परिपालन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ( रा 0 पु 0 से 0 ) एवं पुलिस अनुविभागीय अधीकारी श्री चंद्रशेखर परमा ( रा ० पु 0 से 0 ) जांजगीर जिला जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू थाना जांजगीर नेतृत्व सउनि राम प्रसाद बघेल , आरक्षक सितेश यादव , आरक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा के द्वारा आरोपी को घर आने की सूचना पर आज दिनांक 12.01.2022 को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो घरेलू विवाद पर जान से मारने की नियत हे अपनी पत्नी रामेश्वरी के उपर मिट्टी तेल डालना जुर्म स्वीकार किया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
