Press "Enter" to skip to content

बिना तलाक लिये दूसरी शादी करने पहुॅचा दुल्हा, पहली पत्नी और उसके परिजन मंदिर पहुॅचे तो हुई जमकर मारपीट, विडियो आया सामने, पहली पत्नी और परिजनों ने दहेज प्रताड़न और मारपीट की लिखाई रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा/ जिले के शिवरीनारायण बड़े मठ मंदिर में उस वक्त जमकर मारपीट हुई जब पहली पत्नी से बिना तलाक लिए पति दूसरी शादी करने पहुॅच गया। पहली पत्नी जब अपने परिजनों के साथ मंदिर परिसर में पहुची तब जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। मामला पुलिस तक जा पहुॅचा है। आज इस मामले का विडियो जिले के सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के दामिनी जायसवाल की शादी 07 मई 2017 को बलादाबाजार जिले के सेल निवासी सोम प्रकाश नारायण जायसवाल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के सप्ताह भर बाद ही ससुराली बहु दामिनी को 02 लाख रूपये नगदी और बाईक के लिए परेशान करने लगे महिने भर बाद प्रताड़ना भी शुरू हो गई। दहेज के लिए पति, सास-ससुर, जेठ, देवर सभी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
इस बीच 15 जुलाई 2017 को विवाहिता दामिनी की आईटीआई की परीक्षा थी जिसके लिए ससुर लेख राम जायसवाल दामिनी को उसके मायके छोड़ने आए मगर छोड़ कर जाते जाते उन्होंने दामिनी को यह हिदायत दी कि ज बवह वापस आए तो 02 लाख रूपये नगदी और बाईक के साथ आए।
परीक्षा समाप्त होने के बाद दामिनी अपने ससुराल जाने का इंजतार कर रही थी मगर कोई लेने नही आया मगर यह संदेश जरूर भेजा जाता रहा कि अगर आना चाहो तो 02 लाख रूपये नगदी और बाईक के साथ आना।
दामिनी के ससुरालियो से परेशान उसके मायके वालों ने 10 जून 2018 को सामाजिक बैठक रखी जिसमें दामिनी के ससुरालियों के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति की गई और उसे ससम्मान वापस लेजाने का निर्णय दिया गया मगर उसके ससुराल वाले नही माने।
इस बीच 28 अक्टूबर 2020 को महासभा बुलाई गई मगर कोविड प्रोटोकाल होने के साथ साथ दामिनी के मायके वालों के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वे महासभा की बैठक में नही जा पाए जिसकी सूचना भी महासभा के सदस्यों को दी गई।
मगर 28 दिसंबर 2020 को महासभा ने दामिनी के ससुरालियों के पक्ष में बिना उनकी बुलाए 02 लाख रूपये नगदी और बाईक के साथ लेकर ससुराल जाने का एकतरफा निर्णय पारित कर उन्हे संदेश भेज दिया। इस बीच भी दोनो पक्षों में वाद विवाद होता रहा मगर 03 अप्रैल को अचानक सोम प्रकाश नारायण जायसवाल अपनी पहली पत्नी दामिनी से तलाक लिए बिना शिवरीनारायण के बड़े मठ मंदिर में कर्नोद निवासी नंदनी जायसवाल से विवाह करने पहुॅच गया।
सोम प्रकाश नारायण जायसवाल के दूसरी शादी करने की सूचना जब दामिनी और उसके परिजनों को मिली तब वे सब शिवरीनायण के बड़े मठ मंदिर पहुॅचे जहॉ जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस की डायल 112 को बुलाया गया और अब मामला थाने जा पहुॅचा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं मंदिर में हुए मारपीट का विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।
बाईट-1 अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा

Mission News Theme by Compete Themes.