अनूपपुर। एक शादी समारोह में खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब 38 वर्षीय युवक की वीडियो बनाने के दौरान अचानक गिरने से मौत हो गई. मामला अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के गांव विवेकनगर का है, जहां शादी में वीडियो बनाते समय अचानक चक्कर आने से युवक गिर गया. इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर लाए जाने पर डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी रिशु पासवान 38 वर्ष अपने चचेरे भाई की शादी के लिए हावड़ा से कोरबा (छत्तीसगढ़) आया था. मंगलवार की शाम बारात के साथ चचाई थाना के विवेकनगर में लल्लू पंडा की पुत्री के विवाह में शामिल होने आया था. बारात में देर रात नाचते गाने और शादी का वीडियो बनाते समय अचानक रिशु पासवान चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. जिससे उसके माथे के पास गंभीर चोट आई.
आनन-फानन में उसे बेहोशी की हालत में परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद रिशु को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.