Press "Enter" to skip to content

केएसके पॉवर प्लांट में कर्मियों ने किया टूल डाउन, 03 साल कर रहे हैं मागं, प्रबंधन पर मजदूरों को आपस मंेे लड़ाने का लगाया गया आरोप,

जांजगीर-चांपा/जिले के अकलतरा नरियरा क्षेत्र में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में प्रबंधन की मनमानी से परेशान मजदूरों ने टूल डाउन कर दिया है और तब तक काम पर वापस नही लौटने की बात कही है जब तक प्रबंधन द्वारा वेज रिविजन नही किया जाएगा। पिछले 03 सालों केएसके महानदी पॉवर प्लांट के मजदूर वेजरिविजन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा नरियरा क्षेत्र में स्थातिप केएसके महानदी पॉवर प्लांट में 1000 से ज्यादा मजदूरों ने एचएमएस यूनियन के बैनर तले वेज रिविजन की मांग को लेकर टूल डाउन कर दिया है। मजदूरों का कहना है कि पिछले 03 साल से वे वेजरिविजन की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर प्लांट प्रबंधन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन पर उन्हे आपस में लड़ाने का भी आरोप लगाया है। आज टूल डाउन के बाद सभी मजदूर कार्य स्थल छेड़कर प्लांट के अंदर ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 2007-08 मे केएसके महानदी पॉवर प्लांट अकलतरा के नरियरा क्षेत्र मेे 10 गांवों के 1842 किसानों की 2 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन पर स्थापित है। यहॉ वर्तमान में 1800 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। शुरुवात से ही है केएसके महानदी पॉवर प्लांट का विवादों से नाता रहा है।

 

Mission News Theme by Compete Themes.